- संकष्टी चतुर्थी पर उज्जैन और इंदौर के गणेश मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक; खजराना गणेश मंदिर में लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग।
- श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे रैपर पैराडॉक्स, बाबा महाकाल के चरणों में बिताए दो घंटे, भस्म आरती में शामिल होकर आशीर्वाद लिया!
- भस्म आरती: मोगरे और गुलाब से सजे बाबा महाकाल, गणेशजी के स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
स्थल निरीक्षण:नानाखेड़ा स्टेडियम या सामाजिक न्याय परिसर में होगी राहुल गांधी की सभा
भारत जोड़ो यात्रा के तहत उज्जैन पहुंचने पर राहुल गांधी की सभा नानाखेड़ा स्टेडियम या सामाजिक न्याय परिसर में हो सकती है। मंगलवार को यात्रा के रूट प्रभारी सुधांशु मिश्रा ने स्थानीय कांग्रेसियों के साथ दोनों स्थानों का निरीक्षण किया और रूट भी देखा।
उज्जैन में यात्रा 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच पहुंचेगी। यात्रा के लिए इंदौर से आगर तक का रूट निरीक्षण किया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी सांवेर में रात्रि विश्राम करेंगे। उज्जैन पहुंचने पर राहुल गांधी भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। वे यहां आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
लिहाजा मिश्रा और विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, शहर अध्यक्ष रवि भदाैरिया, जिला अध्यक्ष कमल पटेल और यात्रा के स्थानीय सह समन्वयक राजेंद्र वशिष्ठ, विवेक यादव आदि ने आमसभा के लिए नानाखेड़ा स्टेडियम और सामाजिक न्याय परिसर दोनों स्थल देखे हैं।
वशिष्ठ ने बताया कि इन दोनों स्थानों के अलावा दशहरा मैदान को लेकर भी चर्चा हुई है। विधायक मालवीय ने बताया कि उज्जैन से रवाना होने के बाद राहुल गांधी आरडी गार्डी काॅलेज के आसपास रात्रि विश्राम करेंगे और फिर घट्टिया की तरफ आगे बढ़ेंगे।