- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
बिजली कंपनी में हड़ताल:एई और जेई काम छोड़ एसई कार्यालय के बाहर बैठे, दीपावली के दूसरे दिन से अधिकारी हड़ताल पर जााएंगे
रोशनी के पर्व दीवाली पर बिजली कंपनी के इंजीनियर्स ने हड़ताल कर दी। जोन कार्यालयों पर बिजली सेवाएं देने वाले एई व जेई तथा सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी मक्सी रोड स्थित एसई कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रमोशन दिए जाने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
एई व जेई स्तर के अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से शुक्रवार को बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई। इसमें बिल की राशि ज्यादा आने या नया कनेक्शन लेने सहित अन्य बिजली संबंधी सेवाओं के लिए उपभोक्ता परेशान हाेते रहे।
विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के आह्वान पर आंदोलन के तीसरे चरण में शुक्रवार को बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर व सहायक इंजीनियर्स ने बिजली कार्यों का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बिजली संबंधी कार्य नहीं किए और सर्कल ऑफिस जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
संघ के प्रांतीय महासचिव जीके वैष्णव व अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव सत्यजीत कुमार ने बताया सहायक यंत्री के खाली पदों पर कनिष्ठ यंत्रियों को करंट चार्ज दिए जाने व 2018 के बाद नई भर्ती के कनिष्ठ यंत्रियों को समान वेतन व समान ग्रेड-पे दिए जाने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को बिजली कार्यों का बहिष्कार किया गया। दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।