प्रदर्शन:कुलपति को पहनाई गांधी टोपी, पूछे विद्यार्थियों से जुड़े 13 सवाल, कांग्रेस नेता पहुंचे विक्रम यूनिवर्सिटी, जताया रोष

  • उस दौरान स्थापित सामाजिक विज्ञान और मानविकी, गणित जैसे विषयों में विभागों ने गुणवत्तापूर्ण अध्ययन-अध्यापन में देशभर में पहचान बनाई

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय को फूल देकर गांधी टोपी पहनाई। उनसे विद्यार्थियों से जुड़े 13 सवाल पूछे। कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र व छात्रनेता बुधवार को विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 1 मार्च 1957 को कांग्रेस के शासनकाल में स्थापित विक्रम विवि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल रही है, जहां के विद्यार्थियों ने देश, विदेश में उच्च प्रतिष्ठित पदों पर चयनित हाेकर गौरव बढ़ाया है।

उस दौरान स्थापित सामाजिक विज्ञान और मानविकी, गणित जैसे विषयों में विभागों ने गुणवत्तापूर्ण अध्ययन-अध्यापन में देशभर में पहचान बनाई। दो दशक से प्रदेश में भाजपा सरकार है। कुलपति ने कहा- उन्होंने कुछ पाइंट उठाए हैं। उनका अध्ययन करने के बाद निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान हिमांशु शर्मा, बबलू खींची, दीपेश जैन, सुदर्शन गोयल, डॉ. जितेंद्र परमार, शेखर रायकवार, प्रितेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र और छात्र नेता मौजूद थे।

Leave a Comment