- Ujjain: महाकाल लोक और तपोभूमि में खुलेंगे 2 नए थाने, 150 नए पुलिस पदों को मिली मंजूरी ...
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन पहुंचीं महाकाल मंदिर, 10 मिनट तक किया जाप!
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार!
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये….
श्री महाकाल लोक के सामने फूल प्रसादी वाले माइक लगाकर बेच रहे हैं पैकेट
उज्जैन। बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये…..पचास रुपये…इस तरह माइक लगाकर चने-चिरौंजी का पैकेट फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वाले बेच रहे हैं। महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले इस प्रसादी के पैकेट को खरीद भी रहे हैं। जबकि मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसादी के लिए 6 काउंटर लगाए गए हैं।
श्री महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए भक्त श्री महाकाल महालोक के मुख्य द्वार (त्रिवेणी संग्रहालय) और गणेश मंदिर के सामने से प्रवेश कर रहे हैं। महाकाल महालोक के सामने ही फूल प्रसादी की कई दुकानें और ठेले लगे हुए हैं। जहां ये लोग चने-चिरौंजी का पैकेट 50-50 रुपये में बेच रहे हैं। इसके लिए इन लोगों ने बकायदा माइक लगा लिया है। इससे आवाज लगाकर प्रसाद बेच रहे हैं।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु ये प्रसाद खरीदकर मंदिर में जा रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा चल रहा है। अब तक मंदिर समिति ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है जबकि इस तरह प्रसाद बेचना नियमों के विपरीत हैं और कभी ऐसा देखा भी नहीं गया है। मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसाद तैयार करवाया जाता है और भगवान को भोग लगाककर इसका विक्रय काउंटर के माध्यम से किया जाता है।