गबन कांड:15 करोड़ तो शुरुआत है, क्योंकि डीपीएफ के अलावा ट्रेजरी से जुड़े 4 अन्य हेड में भी हुई हेराफेरी -एसआईटी

केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में कर्मचारियों की भविष्य निधि के 15 करोड़ रुपए की राशि के गबन में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। एसआईटी ने बताया कि जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह ने सिर्फ डीपीएफ में ही गबन नहीं किया, बल्कि ट्रेजरी से जुड़े चार अन्य हेड जीपीएफ, वेतन, एडवांस और एमपीटीसी हेड से भी जमकर पैसा निकाला है। सभी में फर्जी आवेदन, बिल लगाकर इतने बड़े कांड को अंजाम दिया गया है। एसआईटी ने यह भी स्पष्ट किया कि ये तो शुरुआत है, जांच लंबी चलेगी और न सिर्फ आरोपी बढ़ेंगे, बल्कि गबन का आंकड़ा भी काफी आगे जाएगा। गड़बड़ी के कई नए खुलासे होंगे।

गबन कांड में पुलिस ने दूसरी बार प्रेस काॅन्फ्रेंस ली। एसपी सचिन शर्मा ने गिरफ्तार पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज के सेठीनगर एसबीआई शाखा के बैंक लाॅकर से जब्त गोल्ड व प्राॅपर्टी का खुलासा किया। बताया कि लाॅकर से 3 किलो 718 ग्राम सोना, 3 किलो 144 ग्राम चांदी के अलावा चार प्लाॅट व भोपाल में फ्लैट बुकिंग के 24 लाख रुपए भुगतान की राशि मिलना बताई है।

जबकि जेल प्रहरी रिपुदमन सिंह से एक प्लाॅट की रजिस्ट्री, एक कार, स्कूटी और 8 लाख रुपए के आभूषण जब्त किए गए। उषा राज के करीबी जगदीश परमार से सवा लाख रुपए तथा सटोरिए धर्मेंद्र उर्फ रामजाने परमार निवासी देवास से एक हजार की जब्ती बताई। ये भी बताया कि अभी तक केस में 13 में से 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। आगे जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।

मीडिया ने सवाल उठाया- कई सटोरिए, बिल्डर, व्यापारी व सुनार तक पैसा पहुंचा इनसे पूछताछ क्यों नहीं हुई
मामले में पुलिस की दूसरी प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने सवाल खड़े किए कि गबन कांड में गिरफ्तार आरोपियों से सटोरिए, बिल्डर, व्यापारी और सुनार तक पैसा पहुंचने के आरोप लगे। इस संदर्भ में एसपी सचिन शर्मा व एसआईटी हेड एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार ने बताया टेक्निकल केस है, इसमें जिनके भी खातों में पैसा गया, उनकी मंशा और संलिप्तता दोनों देख रहे हैं, इसमें हर व्यक्ति आरोपी नहीं है लेकिन इसीलिए मंशा व संलिप्तता दोनाें पता की जा रही है।

रिमांड खत्म, आज कोर्ट में पेश करेंगे
13 दिन के लंबे रिमांड के बाद पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज, प्रहरी रिपुदमन, प्रहरी शैलेंद्र सिकरवार समेत चार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट पेश किया जाएगा। सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया आरोपी जगदीश को महिदपुर उप जेल व प्रहरी देवेंद्र को कोर्ट ने शुक्रवार को बड़नगर उपजेल भेज दिया।

Leave a Comment