- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
भगवान महाकाल के दर्शन कर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा:कर्नाटक में काम के आधार पर बीजेपी की सरकार, सब भ्रष्ट इक्क्ठा होने की कोशिश में
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि कर्नाटक का चुनाव भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व है। केंद्र सरकार और भाजपा की सरकार ने कर्नाटक में जो विकास के कार्य किए है, उसके आधार पर कर्नाटक में जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा।
प्रधानमंत्री की मन की बात के 100 वें संस्करण के कार्यक्रम में शामिल होकर बडनगर से उज्जैन पहुंच कर केंद्रीय मंत्री तोमर ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर भगवान महाकाल के दर्शन पूजन किए। मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रति महिने के एक रविवार को देशवासियों से संवाद करते हैं। मन की बात के एक सौ एपिसोड के प्रसारण को सुनने के लिए बडऩगर आया था। वहां से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचा हूं। उन्होने कहा कि बाबा महाकाल से यही प्रार्थना की है कि प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। हम सभी लोग अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन करते रहें।
तोमर ने नीतीश पर तंज कसा कहा सब भ्रष्ट इकठ्ठा हो रहे है
मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नीतीश कुमार द्वारा अन्य दलों के नेताओं को एकजुट करने के सवाल पर कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक तौर से कार्रवाही की जंग छिड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है ना मैं खाऊंगा, ना खाने दूंगा। अब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है तो सब भ्रष्ट इक्क्ठा होने की कोशिश कर रहे है। उन्होने कहा कि भारत की जनता जानती है कि कौन भ्रष्ट है और कौन ईमानदार है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने अरविंद केजरीवाल के घर पर विलासिता का सामान मिलने के सवाल पर कहा कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है, इसको जनता समझ रही है।