- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
उज्जैन में 1 मार्च को उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला
एक मार्च को उज्जैन जिले में उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट व विक्रमोत्सव का आयोजन होगा। दो दिन इंवेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर एमएसएमई के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने बैठक ली। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन्वेस्टर्स का फोकस उज्जैन रखा जाएगा। अधिकारी तैयारी के लिए लिस्ट बनाकर रखें। मेले में वाणिज्यिक कर विभाग घरेलू इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के विक्रय पर एसजीएसटी में छूट का प्रावधान भी करेगा।
पी. नरहरि ने कहा कि 1 मार्च को ही उज्जैन में विक्रम व्यापार मेला और विक्रमोत्सव का शुभारंभ भी होना है। क्या-क्या कार्य किए जाने हैं, इसकी लिस्ट बना लें। उद्यमी, उज्जैन में निवेश करें, इस बात पर विशेष ध्यान दें। आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है। इस पर भी ध्यान दें। इंवेस्टर्स के सामने हमें उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत को साझा करना है। मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं मेले के द्वारा परिलक्षित करना है। मेले के संबंध में समस्त जानकारी साेमवार शाम तक सभी विभाग उपलब्ध कराएं ताकि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत कर काम करने की मंजूरी ली जा सके।
नगर निगम को मेले के लिए बजट और अन्य सुविधाएं नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा मुहैया कराई जाएंगीं। नवनीत कोठारी ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के लिए चयनित स्थान पर बड़ा-सा डोम बनाया जाएगा। इंवेस्टर्स के लिए बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। व्यापार मेले में एक सेक्टर उज्जैन का रखा गया है, जहां इलेक्ट्रानिक एवं आटोमोबाइल उत्पाद का प्रमोशन किया जाएगा। दूसरे अन्य सेक्टर में व्यावसायिक दुकानें, फूड जोन लगेगा।