मशाल रैली में घायल कांग्रेस कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे चौहान

उज्जैन। भाजपा सरकार के खिलाफ निकली कांग्रेस की मशाल रैली में घायल हुए शकील पटेल से मिलने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हेमंतसिंह चौहान उनके घर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की मशाल रैली में मशाल चेहरे पर गिर जाने से शकील को चेहरे तथा हाथ में चोट आई थी। पंजाब से लौटकर हेमंतसिंह चौहान शकील के निवास केडी गेट पर पहुचे तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। गुलरेज कुरैशी के अनुसार इस अवसर पर अमजद हुसैन खालवाला, मुख्तयार हुसैन, सोहेल एहमद कुरैशी, अयूब कुरैशी, हनीफ कुरैशी, आसिफ कुरैशी, आरिफ अली, जुम्मा भाई आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment