सरकार के विधेयक के खिलाफ संत करेंगे प्रदर्शन

उज्जैन। अखिल भारतीय संत समिति, षड़दर्शन मंडल, धर्म पुजारी संघ, अ.भा. पुजारी संघ की एक संयुक्त बैठक इंदौर में कालका मंदिर कम्प्यूटर बाबा के आश्रम में संपन्न हुई।
अखिल भारतीय पुजारी महासंघ संयोजक महेश पुजारी के अनुसार संत समिति के सचिव राधे-राधे बाबा की उपस्थिति में सभी संत, महंत, पुजारियों ने एक संयुक्त मंडल ‘अखिल भारतीय संत पुजारी निर्णायक मंडल’ का गठन किया। मंदिरों के सरकारीकरण एवं नए विधेयक जो सरकार लाना चाहती है जिसमें महाकाल मंदिर, खजराना गणेश मंदिर, राजाराम मंदिर ओरछा, मैहर माता का मंदिर के विधेयक लाने का एकमत विरोध करते हुए कम्प्यूटर बाबा और राधे-राधे बाबा के संयुक्त नेतृत्व में भोपाल में एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Comment