- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
इंदौर में 14 इंच हुई बारिश, तीन दिन से लगातार गिर रहा पानी, मौसम हुआ ठंडा
सार
जुलाई का कोटा पूरा नहीं होगा, अब अगस्त और सितंबर से उम्मीदें। अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश की संभावना।
तापमान भी गिरा
इंदौर में लगातार बादल, बारिश और हवा चलने से मौसम में ठंडा हो गया है। शहर में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 23.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह अधिक ठंड महसूस हुई। हवा में नमी की वजह से अधिक ठंडक का अहसास हो रहा है।
कोटा नहीं होगा पूरा
हालांकि इंदौर में जुलाई का कोटा पूरा होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज बारिश और झड़ी लगने के आसार नहीं हैं। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब गुजरात तरफ शिफ्ट हो गया है। अब 31 जुलाई के बाद यानी अगस्त की शुरुआत में ही तेज बारिश की उम्मीद है।
अगस्त और सितंबर से उम्मीदें
अब बारिश का कोटा पूरा करने का दारोमदार बचे हुए अगस्त और सितंबर के महीनों पर ही है। इन दो महीनों में ही बारिश की दरकार है, क्योंकि इसी महीने में सोयाबीन को पानी की जरूरत होती है। जुलाई के खत्म होने तक कुल 18 इंच पानी बरस जाता है। बाकी की भरपाई अगस्त और सितंबर के महीने से हो जाती है।