- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर को अनेक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। पिछले ही दिनों मंदिर में हाईटेक फायर सिस्टम लगाया गया था। वहीं, अब महाकाल मंदिर समिति एक और नई तकनीक मंदिर में लेकर आई है। इसके चलते अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश मिल सकेगा।
बात दें, आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में एंट्री की यह हाईटेक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद अब मंदिर में एंट्री ठीक वैसे ही होगी, जैसे बड़े कंसर्ट और स्टेज शो में दर्शकों की कलाई पर आरएफआईडी बैंड बांधकर कराई जाती है। बता दें, आज इस सिस्टम के लागू होने के बाद उज्जैन कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने इसका जायजा लिया।
वहीं, इस सिस्टम के लागू होने के साथ अब भस्म आरती के लिए फर्जी तरीके से प्रवेश करने वालों पर रोक लगेगी और सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही भस्म आरती में एंट्री ले सकेंगे। यह बैंड श्रद्धालुओं की पहचान को सरल बनाएगा और भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद करेगा। वहीं, इस बैंड की वजह से श्रद्धालुओं को भी बार-बार होने वाली पूछताछ से राहत मिलेगी।