Online Fraud: उज्जैन में देव दर्शन के लिए आए श्रद्धालु से रूम बुकिंग के नाम साइबर ठगों ने की ऑनलाइन ठगी, 3100 रुपये ऑनलाइन करवाए ट्रांसफर

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

ऑनलाइन होटल बुकिंग के बढ़ते चलन के बीच, साइबर ठगों ने इसे ठगी का नया जरिया बना लिया है। देशभर में कई लोग फर्जी वेबसाइट्स के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा रहे हैं। दरअसल, उज्जैन में फर्जी वेबसाइट के जरिए रूम बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मुंबई निवासी राजीव जुवेकर के साथ हुआ। देव दर्शन यात्रा के लिए उज्जैन आने वाले राजीव ने इंटरनेट पर हरसिद्धि मंदिर के पास स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला का रूम बुक करने की कोशिश की।

सर्च के दौरान उन्हें एक फर्जी वेबसाइट मिली, जहां दिए गए नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने खुद को विनोद बताया। उसने एडवांस बुकिंग के नाम पर 3100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और कंफर्मेशन का फर्जी स्क्रीनशॉट भेज दिया।

जब राजीव उज्जैन पहुंचे तो धर्मशाला के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है और धर्मशाला ऑनलाइन बुकिंग सेवा प्रदान नहीं करती। ठगी का अहसास होने पर राजीव ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

बता दें, उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के साथ रूम बुकिंग के नाम पर ठगी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ठग देव दर्शन यात्रा के लिए उज्जैन आने वाले भक्तों के साथ इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुके हैं।

Leave a Comment