- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी, भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां हर दिन लाखों भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी कड़ी में रविवार को फिल्म और टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने भगवान महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुई।
अभिनेत्री ने दर्शन के बाद कहा, “बहुत पहले से तमन्ना थी कि भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लूं। बाबा ने बुला लिया। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। आज मन की इच्छा पूरी हो गई।” पुनिया ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की तारीफ की और इसे अनुकरणीय बताया।
उनके साथ आईं चांदनी सोनी ने भी महाकाल के प्रति अपनी भक्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से महाकाल दर्शन के लिए आ रही हैं और हर बार भस्म आरती एक अलौकिक अनुभव देती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के लिए भगवान महाकाल से कृपा की कामना की।
बता दें, श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती, जो ब्रह्म मुहूर्त में होती है, अपने आप में अद्वितीय है। यह आरती न केवल धार्मिक परंपरा का हिस्सा है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक अलौकिक अनुभव है। यह आरती देखने के लिए हर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं।