उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया: उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में 46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया। इस अत्याधुनिक आईटी पार्क के पहले चरण ने भूमिपूजन से पहले ही अपनी सफलता के संकेत दे दिए हैं। 1 लाख 23 हजार 341 वर्गफीट आवंटन योग्य भूमि के लिए 1 लाख 26 हजार वर्गफीट की डिमांड आ चुकी है। यह डिमांड 11 प्रतिष्ठित कंपनियों की ओर से आई है, जो उज्जैन के आईटी सेक्टर में नई क्रांति का संकेत है। बता दें, आईटी पार्क से करीब 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि अगले तीन महीनों में इसी स्थान पर आईटी पार्क के दूसरे चरण का भूमिपूजन भी किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि यहां एक अत्याधुनिक को-वर्किंग लैब भी खोली जाएगी, जो युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा सहारा बनेगी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लोगो का अनावरण किया और investmp.in नामक आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह प्लेटफॉर्म मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। बता दें, इस आईटी पार्क का निर्माण उज्जैन को एक नए विकास पथ पर ले जाएगा। यह न केवल उज्जैन के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलेगा, बल्कि शहर को तकनीकी हब के रूप में पहचान दिलाने में मदद करेगा।

Leave a Comment