- 'छोटा अमरनाथ': जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
- भस्म आरती: हनुमान अष्टमी पर्व आज, बाबा महाकाल को त्रिपुण्ड, ड्रायफ्रूट, वैष्णव तिलक अर्पित कर किया गया हनुमान जी स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
‘छोटा अमरनाथ’: जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
जोशीमठ से लगभग 82 किलोमीटर दूर, उत्तराखंड की नीति घाटी में स्थित है एक ऐसा स्थल, जिसे आस्था और प्रकृति का अद्भुत संगम कहा जा सकता है। दरअसल, जोशीमठ से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीति गांव के पास, टिम्मरसैंण महादेव की गुफा है। यहां हर सर्दी में प्राकृतिक रूप से बनने वाला बर्फ का शिवलिंग श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनता है। बर्फ से बने इस शिवलिंग को ‘बाबा बर्फानी’ कहा जाता है, और हर साल श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं।
माना जाता है कि यह स्थान शिवभक्तों के लिए एक पवित्र तीर्थ है, जहां आने मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बता दें, इन दिनों बाबा बर्फानी ने अपना दिव्य रूप ले लिया है, और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु नीति घाटी पहुंच रहे हैं। बता दें, यहाँ दिसंबर से मार्च तक ‘बाबा बर्फानी’ दर्शन देते हैं और खास बात यह है कि गुफा की छत से टपकने वाला पानी इसका लगातार अभिषेक करता रहता है।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सड़क से 2 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है। स्थानीय लोग इस गुफा को ‘बबूक उडियार’ के नाम से जानते हैं। बताया जाता है कि शीतकाल के दौरान जब बर्फ पिघलती है, तो शिवलिंग अपने मूल स्वरूप में आ जाता है। यही कारण है कि इस स्थान को ‘छोटा अमरनाथ’ कहा जाता है।