- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: राहगीरी में दिखा अनोखा अंदाज! लाठी घुमाई, पंजा लड़ाया और की घुड़सवारी
- गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज: CM डॉ. मोहन यादव ने माथा टेककर किया गुरु गोविंद सिंह जी को नमन, सिख समाज ने किया CM यादव का सम्मान
- भस्म आरती: त्रिशूल, त्रिपुंड, चंद्र, बिल्व पत्र और गुलाब की माला से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 'तारक मेहता फेम शैलेष लोढ़ा, नंदी हाल में पूजा-अर्चना कर देहरी से किया बाबा महाकाल का अभिषेक
- उज्जैन पुलिस का एक्शन! चाइना डोर पर पूरी तरह रोक, 10 पतंगबाज पर प्रकरण दर्ज
साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
साल का आखिरी दिन, जब हर कोई नए साल की खुशियों का इंतजार कर रहा था, महिदपुर के लिए एक ऐसी दुखद घटना लेकर आया, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। यहाँ पिकअप वाहन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें मां-बेटे शामिल हैं। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
यह तस्वीरें महिदपुर के पास डेलची और बंजारी गांव की हैं, जहां एक मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस वाहन में 30 से 35 महिलाएं और बच्चे सवार थे, जो रतलाम जिले में मजदूरी के लिए जा रहे थे। लेकिन चालक की लापरवाही ने यह सफर एक दर्दनाक हादसे में बदल दिया। स्पीड तेज होने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। जिससे दो महिलाओं और एक 15 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां और बेटा भी शामिल हैं। हादसा महिदपुर तहसील के डेलची गांव में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।
हादसे में घायल 17 लोगों का महिदपुर के शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, आठ गंभीर रूप से घायल लोगों को उज्जैन के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, वाहन चालक मौके से फरार है। अस्पताल में चारों तरफ घायलों और मृतकों के परिवार जनों का तांता लगा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।