- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक शानदार पहल की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंदिर को दो बड़ी LED स्क्रीन दान में दी हैं। एक LED स्क्रीन नंदी मंडपम में लगाई जाएगी, जिससे भक्तों को भस्म आरती के दौरान सहज दर्शन मिल सकेंगे, वहीं दूसरी LED स्क्रीन मंदिर के मुख्य निर्गम (द्वार क्रमांक 10) पर स्थापित की जाएगी। यह LED स्क्रीन श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी भव्य और सुलभ बनाएंगी।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि SBI नंदी मंडपम में लगभग 19 x 11 आकार की एक इनडोर LED स्क्रीन लगाने जा रहा है। इसके अलावा, मंदिर के मुख्य निर्गम (द्वार क्रमांक 10) पर लगभग 12 x 24 साइज की एक आउटडोर LED स्क्रीन भी बैंक द्वारा स्थापित की जाएगी। यह नई व्यवस्था 11 जनवरी विधिवत पूजन कर भक्तों के लिए समर्पित की जाएगी, जिससे दर्शन का अनुभव और भी अद्भुत होगा।