- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के लिए उज्जैन प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि महाकाल लोक का विस्तार किया जा सके। महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसी कारण शुक्रवार को आसपास के 257 घरों को हटाया गया। वहीं, यहां के निवासियों को 32 करोड़ रुपये का मुआवजा मिल चुका है, और 66 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की योजना बनाई गई है।
जानकारी के लिए बता दें, प्रशासन ने मकान मालिकों को पहले ही नोटिस भेज दिए थे और शुक्रवार रात मुनादी करवाई थी, जिसमें उन्हें मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। शनिवार सुबह प्रशासन ने मकानों से सामान हटवाकर उन्हें पूरी तरह खाली करवा लिया, और इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था। अब तक 257 मकानों को खाली कराया जा चुका है, और इनमें से करीब 50 मकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है, जिनमें एक मस्जिद भी शामिल है।
मामले को लेकर एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि इस कार्रवाई को कानूनी दायरे में रहकर किया गया है, और जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया है। प्रशासन ने पूरी कार्रवाई के दौरान लोगों से संवाद बनाए रखा, जिससे कोई विवाद नहीं हुआ और लोग स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस जमीन पर पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे, जो महाकाल मंदिर के दर्शन को और भव्य बनाएंगे।