धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा – अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लिए गए एक ऐतिहासिक फैसले ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में घोषणा की कि वह प्रदेश के प्रमुख धार्मिक नगरों जैसे उज्जैन, ओंकारेश्वर, दतिया, अमरकंटक, चित्रकूट, सांची, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, और मैहर में शराबबंदी लागू करेंगे। उनका कहना है कि यह कदम धार्मिक शहरों को और भी पवित्र बनाने के लिए उठाया जा रहा है। और इसमें कोई शक नहीं कि यह निर्णय प्रदेश में एक नया अध्याय शुरू कर सकता है। मुख्यमंत्री का यह निर्णय न केवल प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि इससे सामाजिक सुधार की उम्मीद भी जताई जा रही है।

वहीं, अब इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने किया है। उन्होंने इसे ‘अभूतपूर्व निर्णय’ बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन किया है। उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी का समर्थन करती आई हैं और इस मुद्दे पर कई बार अपनी पार्टी और सरकार पर भी सवाल उठा चुकी हैं।

आपको याद दिला दें, उमा भारती ने इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के समय भी कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की थी। एक बार तो उन्होंने एक शराब की दुकान को गोशाला में तब्दील कर दिया था! इस बार, उनका समर्थन साफ तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले को मिल रहा है। इसी के साथ वह खुलकर शराब बिक्री का विरोध करते हुए कई बार शराबबंदी को लेकर ट्वीट भी करती रही हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के द्वारा “धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी” अभूतपूर्व निर्णय है, इसके लिए मोहन यादव जी का अभिनंदन। दो साल पहले हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब पर प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी। हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है।’

Leave a Comment