Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में बुधवार को एससी-एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स ने समय पर स्कॉलरशिप नहीं मिलने के विरोध में टावर चौक पर जोरदार धरना दिया। डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के बैनर तले छात्रों ने तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं को उजागर किया।

संगठन के प्रतिनिधि राम सोलंकी ने बताया कि उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप समय पर नहीं मिल पाती है, जिससे छात्रों को मुश्किलें होती हैं। उन्होंने मांग की कि स्कॉलरशिप को दो किस्तों में न बांटा जाए, बल्कि एकमुश्त दिया जाए। इसके अलावा, छात्रवृत्ति योजना के लिए 500 रुपए के स्टांप पेपर की अनिवार्यता को खत्म किया जाए।

तहसीलदार रूपाली जैन ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा और समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस प्रदर्शन में संगठन के कई प्रमुख सदस्य भी शामिल थे, और माधव नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में धरना समाप्त हुआ।

Leave a Comment