कांग्रेस की “जय भीम, जय बापू, जय संविधान” महारैली, 200 से ज्यादा वाहनों में उज्जैन से महू के लिए रवाना हुए कांग्रेसी

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के महू में सोमवार, 27 जनवरी को कांग्रेस की “जय भीम, जय बापू, जय संविधान” महारैली आयोजित हो रही है, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के कई बड़े नेता मंच से हुंकार भरेंगे। हालांकि प्रियंका गांधी का आना कैंसिल हो गया है, लेकिन राहुल गांधी की मौजूदगी ने माहौल को और गरमा दिया है। बता दें, इस हाई-वोल्टेज रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा किया गया है।

इसी कड़ी में आपको बता दें, उज्जैन से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता महू के लिए करीब 200 से ज्यादा बसों, कारों और अन्य वाहनों में रवाना हुए हैं। कार्यकर्ता मायापति हनुमान मंदिर के सामाजिक न्याय परिसर में इकट्ठा हुए, जहां भगवान की पूजा की गई। इसके बाद कांग्रेस के सीनियर नेता दादा मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पवार और सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और सभी पार्षद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गाड़ियों में महू के लिए रवाना हुए।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि उज्जैन कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ये गाड़ियाँ महू की ओर बढ़ रही हैं। हजारों कार्यकर्ता बाबा साहब की जन्मभूमि महू में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और संविधान की रक्षा की शपथ लेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, कांग्रेस ने एक लाख वर्ग फीट में तीन बड़े मंच तैयार किए हैं। पहले मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एआईसीसी के 95 सीनियर पदाधिकारी बैठेंगे। इस मंच से कांग्रेस अपनी ताकत और एकता का प्रदर्शन करेगी। यहां कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे, जो सियासी चुनौती के लिए तैयार हैं। दूसरे मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य बैठेंगे।

रैली में सुरक्षा का स्तर भी उच्चतम पर है—800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, और महू के आसपास के इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। महू और इंदौर में 30 से अधिक होटल बुक किए गए हैं, जहां बाहर से आने वाले नेता और कार्यकर्ता ठहरेंगे।

Leave a Comment