- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन नगर निगम की बड़ी कार्रवाई! NGT के आदेश पर गोवर्धन सागर पर हटाया अतिक्रमण; 6 मकान और गुमटी पर चली जेसीबी
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के गोवर्धन सागर पर हुए अतिक्रमण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद नगर निगम और प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 6 मकानों और एक गुमटी को हटा दिया।
आपको बता दें कि वर्षों से गोवर्धन सागर के पास की सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर 91 स्ट्रक्चर बना लिए थे। इनमें 52 दुकानें, 40 घर और अन्य संरचनाएं शामिल हैं। एनजीटी ने 3 जनवरी को इन अतिक्रमणों को हटाने का आदेश दिया था और 4 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने की समयसीमा निर्धारित की है।
मंगलवार को नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से तीन शेड, अस्थाई पार्किंग और 6 मकानों को हटाया। नगर निगम के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि वीडी मार्केट को हटाने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी, लेकिन फिलहाल वहां स्टे आदेश के कारण कार्यवाही में रुकावट आई है।
इस अभियान में नगर निगम की उपायुक्त कृतिका भीमावत, एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार रुपाली जैन और पुलिस बल भी शामिल थे।