- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
भोपाल में CGST की बड़ी कार्रवाई! 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त, भोपाल के गोदाम में छिपाकर रखी गई थी 310 टन सुपारी; जांच जारी
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
भोपाल में मंगलवार को सीजीएसटी की टीम ने एक बड़े जाल का पर्दाफाश किया है। राजधानी के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की गई है, जो साढ़े चार हजार बोरियों में छिपाकर रखी गई थी। यह छापा सीजीएसटी की टीम ने गुप्त सूचना पर मारा, और अब इस मामले की जांच की जा रही है।
सूचना के आधार पर सीजीएसटी की टीम बैरसिया रोड स्थित उस गोदाम में पहुंची, जहां पर 310 टन सुपारी छिपाकर रखी गई थी। जब्त की गई सुपारी की कीमत करीब 10 से 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो भविष्य में और भी बढ़ सकती है। सीजीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं था और यहां रखी गई सुपारी के कोई दस्तावेज भी नहीं मिले।
सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, गोदाम में रखी गई सुपारी की तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। चूंकि गोदाम रजिस्टर्ड नहीं था और दस्तावेज भी अनुपलब्ध थे, इस मामले में कई और महत्वपूर्ण सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़ी गैरकानूनी व्यापार का हिस्सा हो सकता है।
सीजीएसटी की टीम अब गोदाम के मालिक और वहां काम करने वालों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, जांच प्रक्रिया जारी है और टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हालाँकि इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है और अब देखना होगा कि इस जांच से और कौन-सी साजिशों का खुलासा होता है।