उज्जैन के सिद्ध आश्रम घाट पर नशे में धुत युवक-युवती का हंगामा, वीडियो वायरल: बैग से निकली शराब की बोतलें, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के सिद्ध आश्रम घाट पर मंगलवार शाम एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला। एक युवक और युवती नशे की हालत में घाट पर बैठे मिले, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने जब दोनों को संदिग्ध हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामघाट चौकी पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन युवती पानी में पैर डुबोकर बैठी रही और बाहर आने से मना कर दिया। पुलिस को दो महिलाओं की मदद लेनी पड़ी, तब जाकर युवती को बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर आलू चिप्स और डिस्पोजल गिलास भी मिले, लेकिन युवती ने इनसे अपना कोई संबंध होने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम योगेश (पिता ओमप्रकाश) निवासी नंदानगर, इंदौर बताया और युवती को अपनी दोस्त बताया। शक गहराने पर जब पुलिस ने युवक का बैग चेक किया, तो उसमें से शराब की खाली बोतल बरामद हुई। इसके बाद दोनों को महाकाल थाने ले जाया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
इसी दौरान उज्जैन में ही एक और सनसनीखेज घटना घटी। नशे में धुत एक व्यक्ति संतुलन खोकर तालाब में जा गिरा। तालाब किनारे मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने घाट और तालाब के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।