- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
अब महाकाल मंदिर तक पहुंचना होगा और आसान, 15 फरवरी से खुलेगा नया प्रवेश द्वार; CM मोहन यादव करेंगे 25.22 करोड़ की लागत से बने रुद्रसागर पैदल पुल का लोकार्पण
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
अब महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना और भी आसान हो जाएगा। जी हाँ, उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 15 फरवरी से एक नया प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा। दरअसल, उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रुद्रसागर पैदल पुल का निर्माण किया गया है, जिसका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 फरवरी को लोकार्पण करेंगे। इस ब्रिज के खुलते ही चारधाम मंदिर से आने वाले भक्तों की यात्रा डेढ़ किमी कम हो जाएगी, जिससे अब महाकाल मंदिर तक पहुंचना पहले से ज्यादा सुविधाजनक होगा।
इस पुल के निर्माण में 25.22 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसकी लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर होगी। यह पुल न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, बल्कि रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड शो का भी अद्भुत अनुभव दिलाएगा। इस शो का आनंद एक बार में 500 श्रद्धालु ले सकेंगे और यह दो जगहों पर होगा – महाकाल लोक के पिनाकी द्वार के पास ओपन ऑडिटोरियम और लोटस फाउंटेन में। इस दौरान 500 से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ खड़े होकर भगवान शिव के प्राकट्य और उज्जयिनी की गौरवगाथा देख-सुन पाएंगे।
यह ब्रिज सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए नया मार्ग ही नहीं, बल्कि भीड़ नियंत्रण और मंदिर परिसर के विस्तार का भी अहम हिस्सा होगा। हालांकि, महाशिवरात्रि (27 फरवरी) को यह ब्रिज बंद रहेगा, लेकिन बाकी दिनों में भक्त बिना किसी रुकावट के महाकाल महालोक तक पहुंच सकेंगे।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि महाकाल मंदिर के भक्तों को एक नई सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि, यह सुविधा 27 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगी। इस ब्रिज का एक छोर चारधाम मंदिर के पास स्थित पानी की टंकी के निकट माधवगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने होगा, जबकि दूसरा छोर महाकाल महालोक में बने फेसिलिटी सेंटर-2 के सामने स्थित रहेगा। भीड़ प्रबंधन के संदर्भ में यह ब्रिज अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।