- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल की शरण में पहुंचे KGF स्टार यश, भस्म आरती में हुए शामिल; बोले—यहां की ऊर्जा अलौकिक है!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और भारी भरकम डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले KGF फेम सुपरस्टार यश सोमवार सुबह उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यश यहां तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और पूरे समय बाबा महाकाल की भक्ति में रमे नजर आए।
बता दें, सुबह चार बजे यश मंदिर पहुंचे और पूरी धार्मिक परंपरा के अनुसार धोती और सोला पहनकर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। सिर पर चंदन का तिलक लगाए यश का अंदाज़ पूरी तरह आध्यात्मिक भाव में डूबा हुआ था। उनके साथ उनके कुछ करीबी मित्र भी मौजूद थे, लेकिन हर किसी का ध्यान सिर्फ बाबा महाकाल की भक्ति और यश की श्रद्धा पर टिका रहा।
भस्म आरती के दौरान यश ने श्रद्धा और शांत भाव से पूजन में भाग लिया। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में उन्हें पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आकाश पुजारी द्वारा उन्हें विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जल अर्पित कराया गया। पूरे लगभग दो घंटे तक यश मंदिर परिसर में मौजूद रहे और हर क्षण महाकाल की दिव्यता का अनुभव करते रहे।
पूजन उपरांत महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश का सम्मान भी किया गया। उन्हें भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर मंदिर की परंपरा अनुसार अभिनंदन किया गया। सम्मान के बाद यश ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा,
“यहां आकर बहुत खुशी हुई, दर्शन अत्यंत भव्य और आत्मिक शांति देने वाले रहे। इस मंदिर की पॉजिटिव एनर्जी बिल्कुल अलग है। यहां आकर लगता है कि भक्त जो भी मनोकामना लेकर आता है, वह जरूर पूरी होती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।”
वहीं, उज्जैन यात्रा के दौरान यश ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी सौजन्य भेंट की थी, जिसकी तस्वीरें मुख्यमंत्री के आधिकारिक हैंडल पर शेयर की गई हैं। पोस्ट में लिखा है, “आज उज्जैन में लोकप्रिय अभिनेता श्री @TheNameIsYash ने सौजन्य भेंट की। अपने उत्कृष्ट अभिनय से आप फिल्म जगत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं, मेरी यही शुभकामनाएं हैं।”