- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बिहार से आए श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी का मुकुट और नाग कुंडल, मंदिर समिति ने किया सम्मान
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक भावनात्मक और भक्ति-भाव से परिपूर्ण दृश्य उस समय देखने को मिला जब बिहार से आए श्रद्धालु ज्ञानदीप सिंह ने भगवान महाकाल को चांदी का मुकुट और दो चांदी के नाग कुंडल अर्पित किए। मंगलवार को दर्शन के लिए आए ज्ञानदीप सिंह ने मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा की प्रेरणा से यह विशेष भेंट भगवान महाकाल को समर्पित की। मंदिर प्रबंध समिति ने इस पावन अवसर पर ज्ञानदीप सिंह का भगवान महाकाल के प्रसाद और दुपट्टा देकर सम्मान किया, जो मंदिर परंपरा के अनुसार विशेष अतिथि सत्कार का संकेत है।
बता दें, महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं, और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान को आभार स्वरूप विभिन्न प्रकार के दान अर्पित करते हैं। इनमें नकद राशि, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वस्त्र और अन्य धार्मिक सामग्री शामिल होती है। यह परंपरा न केवल भक्तों की आस्था को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि उज्जैन का यह मंदिर भारत के प्रमुख धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों में से एक बना हुआ है। भगवान महाकाल के चरणों में इस प्रकार की भेंट केवल आस्था का नहीं, बल्कि भावनात्मक समर्पण और कृतज्ञता का प्रतीक भी है।