- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो का मामला: पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक रील पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस गहराई से कर रही जांच
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भड़काऊ वीडियो शेयर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नासिर अली सैय्यद ने 4 मई को अपनी सोशल मीडिया आईडी से एक वीडियो (रील) पोस्ट की थी, जिसमें पहलगाम हमले को पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी की “साजिश” बताया गया था। इस रील में दाईं ओर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और दूसरी तरफ पहलगाम हमले की दृश्यावली जोड़कर वीडियो को भावनात्मक और राजनीतिक रूप से उत्तेजक बनाने की कोशिश की गई थी।
वीडियो सामने आते ही बीजेपी कार्यकर्ता कपिल कसेरा और हिंदू जागरण मंच के नेता रितेश महेश्वरी ने इस पर तीखी आपत्ति जताते हुए महाकाल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस वीडियो के माध्यम से न सिर्फ प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई, बल्कि बीजेपी के खिलाफ भी माहौल भड़काने की साजिश की गई है। रितेश महेश्वरी ने कहा कि यह वीडियो बेहद आपत्तिजनक है और इससे हजारों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नासिर अली सैय्यद को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नासिर अली सैय्यद का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह तोपखाना क्षेत्र में हरी मस्जिद के पास इत्र की दुकान चलाता है। उसने अहमदाबाद से कुरान की पढ़ाई की है और उज्जैन आकर बच्चों को कुरान पढ़ाना शुरू किया। लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों की जांच में कई आपत्तिजनक पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें वक्फ बोर्ड, सरकार विरोधी विचारों और साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से जुड़े विषयों पर वीडियो शेयर किए गए हैं।