- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में मध्यप्रदेश की मलखंब टीम का जलवा, 9 में से 7 स्वर्ण पदक जीतकर रचा नया इतिहास; उज्जैन के देवेंद्र और सिद्धि बने सितारे
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
बिहार में 5 से 9 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश की मलखंब टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से देशभर का ध्यान खींचा है। मलखंब की पारंपरिक खेल विधा में एमपी की टीम ने 9 में से 7 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है और मलखंब की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला मील का पत्थर भी।
खास बात यह रही कि अंतिम दो दिनों के व्यक्तिगत मुकाबलों में उज्जैन के देवेंद्र पाटीदार और सिद्धि गुप्ता ने ऐसा खेल दिखाया कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।
तकनीकी अधिकारी आशीष मेहता ने इस शानदार प्रदर्शन पर कहा,
“खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान मध्यप्रदेश की मलखंब टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया।”
पुरुष वर्ग में देवेंद्र पाटीदार ने ऑलराउंड गोल्ड के अलावा पोल मलखंब और हैंगिंग मलखंब में भी स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही उन्होंने रोप मलखंब में रजत पदक हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में सिद्धि गुप्ता ने भी ऑलराउंड और पोल मलखंब में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
उज्जैन के एक और युवा खिलाड़ी यतीन कोरी ने ऑलराउंड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और पोल मलखंब में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर उज्जैन के गौरव को और ऊंचा किया।
इस शानदार सफलता पर मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मेनपाल ऐलवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
टीम की इस सफलता के पीछे द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोच योगेश मालवीय की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने न केवल तकनीकी रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी बेहतरीन परिचय दिया।