- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन में आर्मी की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – “भूल मत जाना, याद रखना”; मोबाइल पर लगाया “बाय-बाय” का स्टेटस!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। गणेशपुरा इलाके में रहने वाले 19 वर्षीय विजय चंद्रवंशी नामक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और उज्जैन में किराए से कमरा लेकर कोचिंग क्लासेस करता था। आत्महत्या की यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जिसने उसके दोस्तों और परिवारजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
माधवनगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजय शुक्रवार को रोज की तरह कोचिंग क्लास अटेंड करने के बाद घर लौटा था। वापस आने के बाद उसने अपने मोबाइल के स्टेटस पर “बाय-बाय” लिखा। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह स्टेटस उसकी आखिरी विदाई साबित होगा। कुछ समय बाद उसने कमरे में रखी बेडशीट को फाड़कर फंदा बनाया और खुद को फांसी पर लटका लिया।
जब उसके रूम पार्टनर और कोचिंग का दोस्त मनीष पंवार रात को लौटा तो उसने दरवाजा खोलते ही विजय को फंदे पर लटका पाया। उसने तुरंत मकान मालिक को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को विजय द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा – “भूल मत जाना, याद रखना”।
इस पत्र में विजय ने अपने पिता, भाइयों और काका के मोबाइल नंबर भी लिखे थे, लेकिन उसने आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है। पुलिस को अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इतनी कम उम्र में और देश की सेवा का सपना देखने वाला युवक इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर क्यों हुआ।
मृतक विजय मूल रूप से मध्यप्रदेश के सोयत क्षेत्र के पास स्थित दीवानखेड़ी गांव का रहने वाला था। पढ़ाई और आर्मी की तैयारी के लिए वह उज्जैन में गणेशपुरा इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। वह पिछले कुछ समय से पूरी लगन से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसके अंदर चल रही मानसिक पीड़ा का किसी को अंदाजा नहीं था।
विजय की मौत के बाद उसका परिवार पूरी तरह टूट चुका है। गांव में मातम पसरा है और उज्जैन में उसके दोस्तों में शोक की लहर है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और उसके मोबाइल व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं किसी मानसिक दबाव, परीक्षा का तनाव, किसी पारिवारिक विवाद या किसी अन्य कारण से उसने यह आत्मघाती कदम तो नहीं उठाया।