- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
उज्जैन: टॉवर चौक की रॉयल रेफ्रिजरेशन में नकदी चोरी, CCTV DVR भी ले गया चोर!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार टॉवर चौक पर शुक्रवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहाँ स्थित रॉयल रेफ्रिजरेशन नामक दुकान में अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर 1 लाख 26 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने सिर्फ कैश पर हाथ साफ किया और दुकान में रखे अन्य सामान को छुआ तक नहीं।
दुकान संचालक त्रिलोक बेलनी ने बताया कि रोज़ की तरह शुक्रवार रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और ताले भी टूटे हुए पड़े हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि कैश काउंटर के दोनों गल्लों में रखा नकद गायब था। एक गल्ले से 6 हजार रुपए और दूसरे गल्ले से इंदौर की एक पार्टी को देने के लिए रखा गया 1 लाख 20 हजार रुपए चोर उड़ा ले गया।
चोरी की वारदात बेहद योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दी गई। आरोपी दुकान में लगे CCTV कैमरे का DVR सिस्टम भी अपने साथ ले गया, ताकि वारदात के कोई फुटेज न मिल सकें। हालांकि चोर की ये चाल पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि आसपास की दुकानों में लगे कैमरों में वह सुबह करीब 4:30 बजे दुकान में घुसता हुआ नजर आया। वह महज़ 15 मिनट में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
घटना के बाद माधवनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी हुई है।