महाकाल की शरण में ‘तारक मेहता’ की टीम: गोली, नट्टू काका, बागा और डॉ. हाथी ने किए दर्शन, काल भैरव मंदिर में भी किए दर्शन!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

श्रावण माह का पवित्र अवसर और सोमवार का शुभ दिन… जब उज्जैन की पावन नगरी महाकालेश्वर की भक्ति में डूबी रहती है, ऐसे शुभ संयोग पर टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रसिद्ध कलाकार गोली (कुश शाह), डॉ. हाथी (निर्मल सोनी), नट्टू काका (किरण भट्ट) और बागा (तन्मय विकड़िया) महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे।

इन कलाकारों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित वीआर (वर्चुअल रियलिटी) दर्शन केंद्र का भी विशेष अनुभव लिया। सभी कलाकारों ने एक स्वर में कहा कि वीआर के माध्यम से भगवान महाकाल की भस्म आरती का अद्भुत दर्शन हुआ और ऐसा अनुभव मिला मानो हम साक्षात गर्भगृह में बैठकर भगवान को निहार रहे हों।

मंदिर दर्शन के पश्चात कलाकारों ने श्री काल भैरव मंदिर भी जाकर दर्शन किए और उज्जैन के इस दिव्य आध्यात्मिक वातावरण से अभिभूत नजर आए। टीम के सदस्यों ने कहा कि, “श्रावण माह के इस पवित्र दिन भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाना हमारे जीवन का अत्यंत सौभाग्य है। महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं, श्रद्धालुओं की सुविधा और आध्यात्मिक माहौल… सब कुछ अद्वितीय और अनुकरणीय है।” महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किए गए इंतज़ामों की भी सभी ने प्रशंसा की और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं भक्तिपूर्ण बताया।

Leave a Comment