- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
- महाकाल दरबार पहुंचे सुनील शेट्टी, परिवार के साथ शांत माहौल में किए दर्शन; Border-2 की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की अनमोल भेंट: गुजरात से आए भक्त ने महाकाल को भेंट किया चांदी का मुकुट, उज्जैन की श्रद्धालु ने दी विशेष माला; आस्था से ओत-प्रोत भक्तों की भेंट से जगमगाया दरबार!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार का दिन भक्तिभाव और आस्था के रंग में रंगा रहा। गुजरात के मेहसाणा से पधारे श्रद्धालु रमेशभाई मोफतलाल पटेल ने भगवान महाकाल के चरणों में चांदी का भव्य मुकुट और दो नागकुण्डल अर्पित किए। इन पवित्र उपहारों का कुल वजन 3 किलो 864 ग्राम रहा, जो उनकी गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।
इसी अवसर पर उज्जैन की श्रद्धालु शारदा नाहटे ने भी भगवान महाकाल को अपनी आस्था का सुमन अर्पित किया। मंदिर के पुजारी तिलक गुरु की प्रेरणा से उन्होंने चांदी का सुंदर नक्काशीदार मुकुट, चांदी के आवरण वाली रुद्राक्ष माला और विशेष पूजन वस्त्र भेंट किए। इन धार्मिक उपहारों की अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख 75 हजार बताई गई है, किंतु भक्तों के लिए इसका मूल्य उनकी आस्था और मनोकामना की पूर्ति से कहीं अधिक है।
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी आर.के. तिवारी ने दोनों दानदाताओं का विधिवत सम्मान करते हुए उन्हें प्रसाद और आशीर्वाद प्रदान किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है कि भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सोने-चांदी के आभूषण, रत्नजड़ित अलंकरण या नगद राशि अर्पित कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।