- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मुख्यमंत्री का स्वतंत्रता दिवस संदेश हर जिले में होगा लाइव, उज्जैन कलेक्टर ने नगर निगम और विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां; दशहरा मैदान होगा मुख्य आयोजन!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम के संचालन, व्यवस्थाओं और समन्वय के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त की सुबह भोपाल में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 9 बजे के पहले शौर्य स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यस्तरीय ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिले में जिला स्तरीय मुख्य आयोजन दशहरा मैदान पर सुबह 9 बजे से होगा। इस बार मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सभी जिलों में दिखाया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट कनेक्शन और साउंड सिस्टम की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जाए। बिजली कटौती की स्थिति में कार्यक्रम बाधित न हो, इसके लिए एमपीईबी को पावर बैकअप उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों की स्थापना और मंच की आकर्षक साज-सज्जा के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पीडब्ल्यूडी को बैरिकेड्स लगाने और स्वास्थ्य विभाग को फर्स्ट एड किट व प्राथमिक उपचार टीम की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।
स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी शासकीय भवनों में विद्युत सजावट की जाएगी। समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को ससम्मान आमंत्रित कर लाने-ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस बार विशेष रूप से देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को परिवहन और आतिथ्य संबंधी तैयारियां करने को कहा गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि समारोह में पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रस्तुतियां शामिल होंगी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि 13 अगस्त को समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, ताकि स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी प्रकार की कमी न रह जाए। बैठक में एडीएम प्रथम कौशिक, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।