उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस का भव्य मुख्य समारोह 15 अगस्त को दशहरा मैदान में, 13 अगस्त को हुई फाइनल रिहर्सल; कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने किया निरीक्षण!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का भव्य मुख्य समारोह दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार, 13 अगस्त को प्रात: कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया और संबद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल में परेड की सलामी, परेड निरिक्षण, मार्च फास्ट, परेड कमांडरों से परिचय, राष्ट्रीय धुन के साथ हर्ष फायर, राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान शामिल थे। इसके अतिरिक्त स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन भी किया गया।

मुख्य अतिथि की भूमिका कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास, स्वामी मुस्कराके और पद्मजा रघुवंशी ने किया। परेड कमांडरों के नेतृत्व में 32वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), जिला होमगार्ड, एनसीसी की विभिन्न बटालियनों, शोर्य दल, स्काउट गाइड और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ने रिहर्सल में भाग लिया।

फाइनल रिहर्सल के बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस बल के जवानों, घुड़सवारों, स्कूली बच्चों और एनसीसी के छात्रों ने पैदल और साइकिल पर तिरंगा यात्रा का हिस्सा लिया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक पर समाप्त हुई। इसके शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और राष्ट्रध्वज के सम्मान के साथ जनभागीदारी ने उत्सव का माहौल बनाया।

इसके अगले दिन, गुरुवार, 14 अगस्त को शहीद पार्क से तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल होने और तिरंगे का सम्मानपूर्वक उपयोग करने के निर्देश दिए। यात्रा में स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी और सामाजिक संगठन भाग लेंगे।

यात्रा के दौरान पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों और वालंटियर्स को निर्देशित किया। यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ होकर टावर चौक, फ्रीगंज ब्रिज, चामुंडा माता मंदिर, मालीपुरा, दौलतगंज होते हुए फव्वारा चौक पर समाप्त होगी, जिसमें अनुमानित रूप से 5 हजार लोग भाग लेंगे।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड उज्जैन द्वारा वार्ड क्रमांक 53 में नवांकुर सखी तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शासकीय निकाय सदस्य अजीता परमार, संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय और जिला समन्वयक जय दीक्षित ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अजीता परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश में चल रहे “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान की महत्ता को बताया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

यात्रा और रिहर्सल में नवांकुर सखियों, स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, समाजसेवी संगठनों के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम का संचालन करुणा शितोले ने किया, जबकि आभार मोना शिंदे ने माना। यह आयोजन न केवल देशभक्ति और स्वतंत्रता के प्रति सम्मान को प्रकट करता है बल्कि स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Comment