जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा: हाथी-घोड़े, ऊंट और पालकी के साथ गूंजा पूरा शहर, ढोल-ताशों की थाप पर थिरके श्रद्धालु; 17 अगस्त को होगा नंद उत्सव!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव-अहीर समाज की ओर से शनिवार को भव्य चल समारोह निकाला गया। टॉवर चौक स्थित छोटा गोपाल मंदिर से आरंभ हुई इस शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की पालकी के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्गी और बैंड-बाजे की धुनें शामिल थीं। भक्तिमय माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु गाते-बजाते, नृत्य करते हुए चल रहे थे।

शोभायात्रा की शुरुआत पूजन से

चल समारोह का शुभारंभ छोटा गोपाल मंदिर में बाल गोपाल के पूजन के साथ हुआ। यादव महासभा के नगर अध्यक्ष नारायण यादव और नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर महिला संगठन और युवा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

पूजन के बाद समाजजन पालकी में विराजमान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को लेकर ढोल-ताशे और भक्ति गीतों के बीच नगर भ्रमण पर निकले। समाज की महिलाएं केसरिया साड़ी में और पुरुष पारंपरिक सफेद कुर्ता-पायजामा धारण कर श्रद्धाभाव से शोभायात्रा में शामिल हुए।

डेढ़ किलोमीटर लंबा जुलूस, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस जुलूस ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए हर किसी का ध्यान खींचा। फ्रीगंज ओवर ब्रिज, चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज और इंदौर गेट होते हुए शोभायात्रा हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे हाट बाजार पहुंची।

मार्गभर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने मंच लगाकर पुष्पवर्षा की और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। बाल गोपाल की पालकी को फूलों की बारिश और जयकारों से नगरवासियों ने बार-बार नमन किया।

लोक कलाकारों और डमरू दल ने बांधा समां

चल समारोह का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा पारंपरिक झांकियां और लोकनृत्य। बग्गियों में सजे छोटे-छोटे बच्चे श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण किए हुए थे। डमरू दल की थाप, आदिवासी कलाकारों का लोकनृत्य और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन मंडलियों और ताशा पार्टियों की ताल पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए।

हाट बाजार में समापन और प्रसादी

शोभायात्रा का समापन हाट बाजार में हुआ। यहां पालकी पूजन के बाद श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।

बता दें, जन्माष्टमी पर्व की श्रृंखला में यादव समाज की ओर से 17 अगस्त, रविवार को नंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में होने वाले इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम की विशेषता होगी – समाज की 300 महिलाओं द्वारा महारास नृत्य, सामूहिक भजन-कीर्तन और भगवान के पालन झूलने की रस्म। इस अवसर पर बच्चे गीता जी के 12वें अध्याय के श्लोकों का सामूहिक वाचन करेंगे। महिलाओं को माता यशोदा और बच्चों को कृष्ण स्वरूप में सजाया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, नंद उत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ महिला और बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Comment