विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और TCS में ऐतिहासिक समझौता, जल्द शुरू होगा नया बी.टेक CSBS कोर्स; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से मिली ये बड़ी उपलब्धि!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड बिजनेस स्टडीज (CSBS) पाठ्यक्रम प्रारंभ करने को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कोर्स छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा और बेहतर करियर अवसर प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

MoU पर हुए हस्ताक्षर

यह समझौता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और TCS के एकेडमिक अलायंस ग्रुप के ग्लोबल लीडर डॉ. के. एम. सुसींद्रन के बीच हुआ। इस अवसर पर TCS की क्षेत्रीय प्रमुख सुश्री मेघा अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. संदीप कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, रूप पमनानी, वरुण गुप्ता, डॉ. संजय वर्मा, मंजूषा मिमरोट और डॉ. कुसुमलता निंगवाल ने MoU का स्वागत किया और इसे उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिली बड़ी उपलब्धि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयास से विक्रम विश्वविद्यालय ने हाल ही में कई नई शैक्षणिक पहलें की हैं। बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी कोर्स की सफलता के बाद अब बी.टेक CSBS कोर्स की शुरुआत एक और महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।

कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने MoU हस्ताक्षर के बाद विश्वविद्यालय का दौरा कराया और TCS प्रतिनिधियों को विक्रम विश्वविद्यालय की ऐतिहासिकता और वर्तमान उपलब्धियों से अवगत कराया।

छात्रों को मिलेगा ड्यूल स्किल सेट

नया कोर्स कंप्यूटर साइंस की तकनीकी विशेषज्ञता को बिजनेस स्टडीज के ज्ञान के साथ जोड़ता है। इसका उद्देश्य छात्रों को केवल तकनीकी शिक्षा देना नहीं बल्कि उन्हें प्रबंधकीय दृष्टिकोण और उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से भी परिचित कराना है।

कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने कहा –

“हमारा लक्ष्य सिर्फ किताबों तक सीमित शिक्षा देना नहीं है, बल्कि ऐसा ज्ञान देना है जो सीधे रोजगार दिलाने में सहायक हो। यह कोर्स सूचना प्रौद्योगिकी और व्यापार प्रबंधन को मिलाकर छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।”

शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु

MoU के तहत TCS छात्रों को प्रशिक्षण देने, उद्योग के नवीनतम ट्रेंड्स से अवगत कराने और प्रैक्टिकल नॉलेज उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। इस साझेदारी से छात्रों को न केवल नवीनतम तकनीकी कौशल बल्कि व्यावसायिक निर्णय क्षमता भी हासिल होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम रोजगार के क्षेत्र में उज्जैन और आसपास के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

Leave a Comment