- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन के पांड्या खेड़ी में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, धार्मिक नारे से भड़का विवाद: एक दूसरे पर किया तलवार-लाठियों से हमला, 4 घायल; पुलिस-RAF तैनात!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पांड्या खेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गया। धार्मिक नारेबाजी से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लोग आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी होने लगी। भीड़ के बीच हुई झड़प में तलवार और लाठियों का इस्तेमाल भी किया गया।
इस घटना में 50 वर्षीय नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उन पर तलवार से हमला किया गया। उनके भाई रघुवीर और अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। कुल मिलाकर चार लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
धार्मिक नारे से भड़का विवाद
जानकारी के अनुसार, नारायण सिंह ने शुक्रवार शाम को धार्मिक नारा लगाया था। इससे नाराज होकर क्षेत्र के कुछ युवक अपने साथियों के साथ नारायण के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनके पास लाठी, चाकू और तलवारें भी थीं। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद हिंसक रूप ले बैठा।
आरोप है कि नारायण को निशाना बनाते हुए तलवार से वार किया गया। वहीं, जब परिजनों और पड़ोसियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने महिलाओं से भी मारपीट की। घटना की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे तनाव और बढ़ गया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, RAF की टुकड़ी तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और सीएसपी पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आरएएफ (RAF) की टुकड़ी भी इलाके में लगाई गई है।
एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि पुलिस ने समय रहते हालात संभाल लिए, जिससे विवाद और नहीं बढ़ पाया। फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।
FIR दर्ज, आठ आरोपी हिरासत में
घटना के बाद घायल नारायण सिंह की पत्नी राधाबाई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर आसिफ, सलमान, सोनू, कादर, भुरू, छोटू और शादाब सहित अन्य लोग घर पर हमला करने आए थे। आरोपियों ने धमकी दी कि वे घर में तोड़फोड़ करेंगे और जान से मार देंगे।
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात रखा गया है।
इलाके में सन्नाटा, लोगों में दहशत
पांड्या खेड़ी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। रातभर पुलिस गश्त करती रही और सुबह भी स्थिति पर नजर रखी गई। फिलहाल प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है।