- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़: आरोपी मोहम्मद ताज गिरफ्तार, जेल भेजा गया; जैन समाज ने सौंपे थे फोटो-वीडियो, पुलिस ने कुछ घंटों में दबोचा!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
धार्मिक नगरी उज्जैन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात नमक मंडी क्षेत्र में जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद ताज पिता शफी निवासी उज्जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
सोमवार की रात लगभग नौ बजे के करीब दो जैन साध्वी मंदिर से उपाश्रय की ओर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में एक साध्वी कुछ देर के लिए सड़क किनारे रुकीं। तभी वहां सफेद कुर्ता-पायजामा, काली टोपी और नीला गमछा पहने एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आया और साध्वी के साथ अभद्र हरकत करने लगा। साध्वी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आरोपी भीड़ देखकर वहां से भाग निकला।
समाज ने जताया आक्रोश, पुलिस को सौंपी फुटेज
घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज में आक्रोश फैल गया। खारा कुंवा थाना पुलिस को समाज की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ताओं में श्रीपाल राजावत और ऋषभ देवजी छगनलालजी पेढ़ी शामिल थे। समाज के लोगों ने पुलिस को आरोपी के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध करवाए, जिसमें वह नमक मंडी क्षेत्र से भागते हुए दिखाई दे रहा था।
पुलिस ने दबोचा, आरोपी ने कबूल किया अपराध
शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने देर रात ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में उसे हिरासत में ले लिया गया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जैन समाज में रोष, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद जैन समाज में गहरा रोष देखने को मिला। समाजजनों का कहना है कि धार्मिक साध्वियों और संतों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। साध्वियां अक्सर उपाश्रय से मंदिर और यात्रा मार्गों पर पैदल निकलती हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।