- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैनवासियों को बड़ी राहत: सोमवार से हर रोज मिलेगा पानी, गंभीर बांध पूरा भरा
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन शहर के लाखों नागरिकों को आखिरकार पानी की समस्या से राहत मिलने जा रही है। बीते साढ़े चार महीने से एक दिन छोड़कर जलप्रदाय की व्यवस्था लागू थी, लेकिन अब 8 सितंबर से रोजाना नलों में पानी आएगा।
गंभीर बांध में पानी की पूरी क्षमता
गंभीर बांध में पानी की कमी के चलते नगर निगम ने 15 अप्रैल से शहर में वैकल्पिक दिन जलप्रदाय व्यवस्था शुरू की थी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्थिति सामान्य हो गई है। हालिया बारिश से गंभीर बांध पूरी क्षमता तक लबालब भर चुका है, जिससे आने वाले महीनों के लिए जल संकट टल गया है।
शनिवार को इस व्यवस्था को बहाल करने से पहले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने मंदिर में पूजन किया। इसके बाद गंभीर नदी को चुनरी अर्पित कर आरती की गई और जलप्रदाय व्यवस्था सामान्य करने का निर्णय लिया गया।
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि 8 सितंबर से पूरे शहर में नियमित जलप्रदाय होगा और इस बार पानी पर्याप्त प्रेशर के साथ दिया जाएगा। निगम की योजना न केवल नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की है, बल्कि पानी के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए वार्ड और जोन स्तर पर टीमों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
कार्यक्रम में शामिल रहे जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर टटवाल ने नागरिकों से अपील की कि जल संकट टलने के बावजूद पानी का संयमित उपयोग करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें।
नागरिकों को मिली राहत
उज्जैन के लिए यह निर्णय बड़ी राहत साबित होगा। गर्मी और बारिश के बीच बीते महीनों में नागरिकों को वैकल्पिक जल वितरण से परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब रोजाना जलप्रदाय शुरू होने से आमजन को सुविधा मिलेगी और त्योहारों के मौसम में शहरवासियों की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी।