उज्जैन में दर्दनाक हादसा, शिप्रा नदी में गिरी पुलिस कार: तीन में से दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, एक अब भी लापता; रेस्क्यू जारी!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

उज्जैन में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब पुलिसकर्मियों से भरी एक कार शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद से तीन पुलिसकर्मी लापता थे। रविवार सुबह उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर मिला। फिलहाल, एसआई मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है।

हादसा कैसे हुआ

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब 12 बजे तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से चिंतामन की ओर एक लापता नाबालिग लड़की की जांच के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार शिप्रा नदी के पुल पर अनियंत्रित हो गई और रेलिंग न होने की वजह से सीधे नदी में गिर गई। नदी में तेज बहाव के कारण कार तुरंत डूब गई और तीनों उसमें फंस गए।

कौन चला रहा था वाहन

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त कार कॉन्स्टेबल आरती पाल चला रही थीं। आरती 41 साल की थीं और अविवाहित थीं। परिवार पर पहले से संकट था, क्योंकि छह महीने पहले ही उनके भाई का निधन हुआ था। आरती के साथ कार में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निमामा भी मौजूद थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन

कार नदी में गिरते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने देर रात तक रेस्क्यू किया। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण रात डेढ़ बजे ऑपरेशन रोकना पड़ा। रविवार सुबह 7 बजे से दोबारा सर्चिंग शुरू की गई।

रेस्क्यू टीम बोट और ड्रोन की मदद से कार और पुलिसकर्मियों की तलाश कर रही है। पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

सुबह करीब 8 बजे थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव स्पॉट से 4 किलोमीटर दूर मिला। इसके अलावा, सर्चिंग के दौरान एक और पुरुष का शव बरामद हुआ। शुरुआत में इसे एसआई मदनलाल निमामा का शव माना गया, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि यह शव उनका नहीं है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

घटनास्थल का हाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त ब्रिज पर एएसआई लोकेश सिंह तोमर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सफेद रंग की कार जैसे ही पुल पर पहुंची, अचानक असंतुलित होकर बाईं ओर से नीचे नदी में जा गिरी। पुल से नदी की गहराई करीब 12 फीट है, और रेलिंग न होने से हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा और अपर आयुक्त संतोष टैगोर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए लगातार उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है।

Leave a Comment