- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पुलिस अधिकारियों ने बनाई विशेष सुरक्षा रणनीति: उज्जैन में हुई हाई लेवल सुरक्षा बैठक, एडीजी उमेश जोगा ने दिए कड़े निर्देश; कहा – यातायात और भीड़ नियंत्रण पर हो फोकस!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
धार जिले में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उच्च स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने विशेष बैठक की। सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में एडीजी उमेश जोगा ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुचारू और सुरक्षित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी नवनीत भसीन, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, देवास एसपी पुनीत गेहलोद, शाजापुर एसपी यशपाल सिंह, आगर मालवा एसपी विनोद कुमार सिंह, रतलाम एसपी अमित कुमार, मंदसौर एसपी विनोद कुमार मीना और नीमच एसपी अंकित जायसवाल भी मौजूद रहे।
बैठक में एडीजी उमेश जोगा ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान यातायात को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सभी जिलों में समन्वय कायम किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि रेडियम जैकेट और लाईट बार का उपयोग कर रास्तों पर निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की जाम या अड़चन से बचा जाए। इसके अलावा, होटल, लॉज, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण आवाजाही वाले स्थानों पर सघन जांच और सतर्कता सुनिश्चित की जाए।
त्योहारों और नवरात्रि के मद्देनजर एडीजी ने विशेष निर्देश दिए कि मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। उज्जैन के हरसिद्धि और चामुंडा माता मंदिर, देवास की चामुंडा माता टेकरी, आगर में बगलामुखी माता मंदिर सहित अन्य प्रमुख देवी मंदिरों पर भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन को प्रभावी बनाया जाए। इसके साथ ही गरबा स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।
एडीजी ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जिले की सीमाओं के बीच समन्वय स्थापित कर सुरक्षा इंतजामों में कोई खामी न रह जाए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य न केवल प्रधानमंत्री के दौरे को सुरक्षित बनाना है, बल्कि त्योहारी सीजन और नवरात्रि के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को सुनिश्चित करना भी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन करते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाएगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता कायम रखी जाएगी।