- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
उज्जैन में ज्वेलरी शॉप पर बुर्काधारी महिला की बड़ी चोरी की कोशिश, 20 मिनट में 6 पायजेब छुपाए; दुकानदार ने रंगे हाथों पकड़ा!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन के लखेरवाड़ी इलाके में स्थित झंवर ज्वेलर्स की दुकान पर बुधवार दोपहर चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। बुर्काधारी महिला ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंची और महज 20 मिनट में करीब 6 जोड़ी चांदी की पायजेब अपने कपड़ों में छिपा ली। गनीमत रही कि दुकानदार को समय रहते शक हो गया और महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
कैसे हुई वारदात?
दोपहर करीब 3:30 बजे बुर्का पहनकर आई महिला ने आभूषण देखने के बहाने दुकानदार से कई चांदी की पायजेब मंगवाईं। महिला लगातार पायजेब पहनकर देखने का नाटक करती रही। इसी दौरान वह एक-एक कर पायजेब अपने कपड़ों के भीतर छिपाती गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला की यह हरकत साफ कैद हो गई।
दुकानदार की सतर्कता से बची बड़ी चोरी
जब काउंटर पर रखे बॉक्स से पायजेब कम दिखी, तो ज्वेलरी शॉप संचालक नरेंद्र झंवर को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत फुटेज चेक किए, जिसमें महिला चोरी करते हुए दिखाई दी। इसके बाद दुकानदार और कर्मचारियों ने महिला को रोक लिया। देखते ही देखते आसपास के दुकानदार भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
महिला की अकड़ और खुलासा
पकड़े जाने के बावजूद महिला खुद को बेगुनाह बताती रही। लेकिन सीसीटीवी सबूतों के सामने उसकी चालाकी बेनकाब हो गई। तलाशी लेने पर महिला ने कपड़ों में बनाई गई गुप्त जेब से 6 जोड़ी चांदी की पायजेब बाहर निकालीं। इनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी जा रही है। खास बात यह रही कि महिला का पति भी दुकान के बाहर खड़ा था, जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई
खाराकुआ थाना पुलिस ने महिला की पहचान नागदा निवासी रुकसाना बी पति मुन्ना शेख के रूप में की है। थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय के अनुसार, अभी व्यापारी की तरफ से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।
CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला पायजेब ट्राई करने के बहाने एक-एक कर उन्हें कपड़ों में छिपाती नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि यह फुटेज आगे की कार्रवाई में अहम सबूत साबित होगा।