- सभा मंडप से गर्भगृह तक अनुष्ठानों की श्रृंखला, भस्म अर्पण के बाद साकार रूप में हुए महाकाल के दर्शन; जल और पंचामृत से अभिषेक, रजत मुकुट और शेषनाग श्रृंगार के साथ खुले मंदिर के पट
- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
उज्जैन का दशहरा मैदान बनेगा रणभूमि: 101 फीट का आतंकी रावण, हाथ में AK-47 और ब्रह्मोस मिसाइल से होगा दहन, शिप्रा तट पर भी होगा 101 फीट का रावण दहन!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन का दशहरा मैदान इस बार एक अलग ही नजारा पेश करेगा। विजयादशमी के अवसर पर होने वाले रावण दहन में इस बार आतंकवाद की झलक दिखाई जाएगी। 101 फीट ऊँचे रावण को इस बार ब्रह्मोस मिसाइल से जलाया जाएगा, जबकि उसके हाथ में बड़ी AK-47 गन नजर आएगी। रावण का स्वरूप भी आतंकवादी जैसा ही बनाया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की झलक
आयोजन समिति के प्रमुख शिवा खत्री ने बताया कि इस बार का रावण पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। आतंकी शैली में तैयार यह पुतला आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त संदेश देगा। रावण के पुतले को उज्जैन के कलाकार रामलखन और उनकी 8 सदस्यीय टीम ने करीब 20 दिन में तैयार किया है। खास बात यह भी है कि रतलाम का रावण भी इस बार उज्जैन में ही बनाया गया है।
भव्य आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र
हर साल की तरह इस बार भी शानदार आतिशबाजी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। देवास के रशीद खान, ग्वालियर के सीताराम और अन्य कलाकार आतिशबाजी का जादू बिखेरेंगे। आयोजन समिति के प्रमुख ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि शाम 7 बजे मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा आतिशबाजी का शुभारंभ करेंगे।
शिप्रा तट पर भी होगा 101 फीट का रावण दहन
केवल दशहरा मैदान ही नहीं, बल्कि क्षिप्रा नदी के पावन तट पर कार्तिक मेला प्रांगण में भी 101 फीट ऊँचे रावण का दहन होगा। इस रावण को रणभूमि की वेशभूषा में सजाया गया है। आयोजन समिति के सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने बताया कि आतिशबाजों द्वारा रावण पर आतिशबाजी से प्रहार किया जाएगा। इस बार की आतिशबाजी में खास गोल्डन और सिल्वर झरने शामिल होंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
कुल मिलाकर, इस बार उज्जैन का दशहरा सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय संदेश भी देगा। आतंकी स्वरूप का रावण दहन न केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी देगा।