चंबल नदी हादसा : 21 घंटे बाद मिला शुभम का शव, ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में अब तक तीन मासूमों की हुई मौत; मुख्यमंत्री ने जताया शोक, सहायता राशि की घोषित

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

गुरुवार को चंबल नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा शुक्रवार सुबह और दर्दनाक हो गया। हादसे में लापता शुभम चौहान (16) का शव करीब 21 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने पानी से बरामद कर लिया। इस घटना में अब तक तीन मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि दो बच्चे गंभीर हालत में इंदौर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, इंगोरिया थाना क्षेत्र के पीरझलार गांव से ग्रामीण देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चंबल नदी पहुंचे थे। विसर्जन के बाद ट्रैक्टर ब्रिज पर खड़ा था। इसी बीच बच्चों में से किसी ने शरारत में ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी और ट्रॉली समेत वाहन सीधे नदी में गिर गया। इस दौरान 12 बच्चे पानी में बह गए, जिनमें से 11 को बाहर निकाल लिया गया था।

इनमें पृथ्वीराज चौहान (16) और अंश चौहान (8) को बचाया तो गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। शुभम चौहान का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। वहीं, आदित्य (10) और वंश (6) को गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा इंतज़ाम नदारद

हादसे की जांच में यह तथ्य सामने आया कि जिस ब्रिज से ट्रैक्टर नदी में गिरा, वहां विसर्जन पर रोक है। मगर, न तो ब्रिज पर कोई सूचना बोर्ड लगाया गया था और न ही पुलिसकर्मी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी पुल से मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम नहीं किए। हादसे के बाद प्रशासन की ओर से केवल एक छोटा-सा पंपलेट चिपका दिया गया कि ब्रिज से विसर्जन प्रतिबंधित है।

30 फीट ऊंचाई से गिरा ट्रैक्टर

एसडीएम धीरेंद्र पाराशर ने बताया कि यह पुल नदी से करीब 30 फीट ऊंचा है और मूर्ति विसर्जन के लिए अनुमोदित स्थल नहीं है। उनका कहना है कि ग्रामीण विसर्जन के बाद लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर पर खड़े बच्चों ने चाबी घुमा दी और यह हादसा हो गया।

परिजनों की पीड़ा

शुभम के पिता मोहनलाल उर्फ भूरा चौहान ने कहा कि वे प्रतिमा विसर्जन करने आए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली ब्रिज पर खड़ी की गई और बच्चों से कहा गया कि ट्रॉली में बैठ जाएं। इसी दौरान चाबी घुमाने से ट्रैक्टर नदी में चला गया और यह दर्दनाक घटना हो गई।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, सहायता राशि घोषित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन और खंडवा में अलग-अलग हादसों में नागरिकों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

सीएम ने दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।

खंडवा में भी बड़ा हादसा

गौरतलब है कि गुरुवार को खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में अब तक तीन बच्चों की जान चली गई है। दोनों घटनाओं ने दशहरे की खुशियों को मातम में बदल दिया।

Leave a Comment