गांधी जयंती पर उज्जैन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, सफाई मित्रों और नागरिकों को किया गया सम्मानित; वसंत विहार सेक्टर-बी को मिला नया “नमो पार्क”!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिक निगम उज्जैन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम ग्रांड होटल परिसर में आयोजित हुआ, जहां शहर की स्वच्छता और समाजसेवा में अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों, निगम कर्मचारियों, वार्ड के नागरिकों और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर स्वच्छता अभियान से जुड़ी प्रदर्शनी और योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, पेंशन योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और लोक कल्याण मेला शामिल थे। उपस्थित अतिथियों ने इन स्टॉलों का अवलोकन किया और नागरिकों से संवाद भी किया।

सम्मान और उपस्थिति

इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, पार्षदगण और निगम अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर उज्जैन के स्वच्छता सैनिकों और नागरिकों के योगदान को सराहा।

उज्जैन में वसंत विहार सेक्टर-बी को मिला नया “नमो पार्क”

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को उज्जैन नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 53, वसंत विहार सेक्टर-बी में एक अविकसित उद्यान को नया रूप दिया। इस पार्क को अब “नमो पार्क” के नाम से जाना जाएगा।

पार्क की विशेषताएँ

नमो पार्क को सर्व-सुविधा युक्त बनाया गया है। यहां बच्चों के लिए खेल उपकरण, युवाओं के लिए जिम इक्विपमेंट, बैठने के लिए कुर्सियाँ, आकर्षक फव्वारे और सुंदर चित्रकारी की व्यवस्था की गई है। चित्रकारी में स्वच्छता के संदेश और स्लोगन लिखे गए हैं, ताकि नागरिकों में जागरूकता फैलाई जा सके। पार्क का संचालन और रखरखाव नगर निगम द्वारा जनभागीदारी से किया जाएगा।

लोकार्पण और पौधारोपण

नमो पार्क का लोकार्पण महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और क्षेत्रीय पार्षद निर्मला करण परमार ने किया। इस मौके पर पार्क में पौधारोपण भी किया गया।

मौजूद रहे कई गणमान्य

कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य और उद्यान प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, पार्षद हेमंत गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम गौड़, उद्यान अधिकारी मनोज राजवानी और क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment