जाते-जाते फिर मेहरबान हुआ मानसून! उज्जैन में सामान्य से ज्यादा बारिश, अब तक 858 मिमी हुई बरसात; 10 अक्टूबर तक पूरी होगी मानसून की विदाई!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अक्टूबर की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई है। जाते-जाते मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। बीते दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया है। तेज धूप और उमस से राहत मिली है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

उज्जैन में अब तक 858 मिमी बारिश दर्ज

उज्जैन जिले में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसतन 858.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 827.8 मिमी था। यानी इस साल शहर ने सामान्य से अधिक बारिश देखी है।

पिछले 24 घंटों में 3 अक्टूबर की सुबह तक उज्जैन तहसील में 13 मिमी, महिदपुर में 10 मिमी और झारदा में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार हो रही हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है और सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में चार से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में हल्की फुहारों की संभावना बनी हुई है।

मानसून की विदाई शुरू, पर अभी बाकी है सफर

प्रदेश के 12 जिलों – ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड, गुना, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर, रतलाम और राजगढ़ – से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई में अभी कुछ दिन लगेंगे, और संभवतः 10 अक्टूबर तक यह प्रक्रिया पूरी होगी।

बारिश से बढ़ी राहत, घटी उमस

इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में बीते दो दिनों की बारिश ने न सिर्फ धूल और गर्मी को शांत किया है, बल्कि लोगों को उमस से भी बड़ी राहत दी है। रात के तापमान में गिरावट से नींद और आराम का अनुभव और बेहतर हो गया है।

सक्रिय सिस्टम से बनी बारिश की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिनों डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। ये सिस्टम अभी भी एक्टिव हैं, जिसकी वजह से शाम और रात के समय हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है।

उज्जैन में सुहावना मौसम, ठंडी हवाओं का एहसास

उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। शहर में हवा में नमी बढ़ी है, और शिप्रा किनारे का वातावरण खासा मनमोहक हो गया है। दशहरे के बाद से ही शहरवासी अब धीरे-धीरे ठंड के स्वागत की तैयारी करने लगे हैं।

Leave a Comment