90 वर्ष की गौरवगाथा! राष्ट्र सेविका समिति 12 अक्टूबर को निकालेगी भव्य पथ संचलन — हर उम्र की महिलाएं करेंगी एक स्वर में कदमताल

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

राष्ट्रीय सेवक संघ के पथ संचलन की सफलता के बाद अब राष्ट्र सेविका समिति भी 12 अक्टूबर रविवार को एक भव्य पथ संचलन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन समिति की स्थापना के 90वें वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। इस खास दिन कई उम्र की महिलाएं — छोटी बालिकाओं से लेकर सीनियर सिटीजन तक — एक जुट होकर कदमताल करेंगी और संदेश फैलाएंगी।

पथ संचलन की तैयारी का अभ्यास 7 अक्टूबर से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक क्षीरसागर उद्यान में किया जा रहा है। राष्ट्र सेविका समिति की दीपा पांडे और रेखा मेहता ने बताया कि अभ्यास कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ रही है और यह संचलन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।

12 अक्टूबर का कार्यक्रम

रविवार को संचलन सायं 4 बजे क्षीरसागर उद्यान से शुरू होगा। यह पथ संचलन जिला अस्पताल, चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा, फव्वारा चौक होते हुए फिर क्षीरसागर ग्राउंड पर समाप्त होगा। समिति ने आमजन से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर इसका हिस्सा बनें और एक नई ऊर्जा और समर्पण का संदेश दें।

दीपा पांडे ने कहा, “यह सिर्फ एक संचलन नहीं है, यह 90 वर्षों की सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति महिलाओं के योगदान का प्रतीक है।” रेखा मेहता ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के एकता और शक्ति को उजागर करने का एक अवसर है, जिसमें हर उम्र की महिलाएं हिस्सा लेंगी और इसे यादगार बनाएंगी।

Leave a Comment