कफ सिरप विवाद के बीच उज्जैन प्रशासन सख्त! स्वास्थ्य विभाग ने की मेडिकल स्टोर्स की जांच, किसी पर नहीं मिला दोषपूर्ण सिरप का स्टॉक!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जिले में अवमानक दवाओं के व्यापार पर लगातार सख्त निगरानी रखी है। डॉ. अशोक कुमार पटेल, उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान कोल्ड्रिफ कफ सिरप, Relife Syrup और Respifresh TR Syrup जैसी तीन दवाओं को अवमानक घोषित किया गया है।

जांच में पाया गया कि उज्जैन जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप और Relife Syrup का कोई भी क्रय-विक्रय नहीं हुआ है। वहीं Respifresh TR Syrup के 39 बोतलें मेसर्स सनराईज फार्मा द्वारा मंगाई गई थीं, जिन्हें अवमानक घोषित होने के बाद सभी विक्रेताओं ने नियमानुसार कंपनी को लौटा दिया। इस प्रकार, जिले में इन तीनों अवमानक दवाओं का कोई उपयोग या बिक्री नहीं हुई है।

इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों में इन एफडीसी कफ सिरप के उपयोग पर पेम्पलेट चिपकाने का अभियान चलाया है। साथ ही मेडिकल स्टोरों का नियमित निरीक्षण और नमूना जांच भी जारी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मेसर्स सुनील मेडिकल स्टोर, मुसद्दीपुरा और शंकर मेडिकल स्टोर, छत्रीचौक से इन दवाओं के नमूने लेकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

इसके अलावा, शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में निरीक्षण किया गया। रॉयल मेडिकल स्टोर, कंठाल चौराहा, शंकर मेडिकल, श्रीराम मेडिकल, दास मेडिकल स्टोर, सुनील मेडिकल स्टोर, न्यू नेशनल मेडिकल, उज्जैन केमिस्ट, माहेश्वरी मेडिकल, जैन मेडिकल स्टोर, मर्फी मेडिकोज, मोहन मेडिकल स्टोर, खंडेलवाल मेडिकल स्टोर, आरोग्यम मेडिकल, बालाजी मेडिकल, न्यू पाटीदार मेडिकल स्टोर, केश केमिस्ट, पाटीदार मेडिसिन पैलेस, सोमश्री मेडिकल स्टोर, मानस मेडिकल, सरोज फार्मेसी, श्री शिवशक्ति मेडिकोज और सिद्धश्री मेडिकल सहित कुल 25 से अधिक मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। जांच में किसी भी स्टोर पर इन अवमानक दवाओं का स्टॉक नहीं पाया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग का निरंतर निरीक्षण अभियान

उज्जैन में खाद्य सुरक्षा विभाग भी उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सक्रिय है। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को जिले भर में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। रमेश ट्रेडर्स, दौलतगंज से घी और लाल मिर्च पावडर, श्री जी नमकीन नलिया बाखल से नमकीन सेव, बब्बू भैया मिर्ची वाले दौलतगंज से काली मिर्च, तथा महालक्ष्मी ट्रेडर्स से जीरा के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।

Leave a Comment