- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
तेलीवाड़ा में मकान की तीसरी मंजिल से ऑनलाइन सट्टा पकड़ाया, 11 गिरफ्तार
तेलीवाड़ा में रिलायंस फ्रेश के सामने गली में मकान की तीसरी मंजिल से ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11 सटोरिए पकड़े गए हैं। उनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 18500 रुपए जब्त हुए। इसके अलावा लाखों की लिखा पढ़ी के कागजात बरामद हुए हैं। सटोरियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी एमएस वर्मा ने बताया मुखबिर से ऑन लाइन सट्टा मिलने की खबर मिली थी। जिस पर सीएसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी दीपिका शिंदे और कोतवाली टीआई कुलवंत जोशी के साथ पुलिस बल को दबिश के लिए भेजा गया। मकान की तीसरी मंजिल पर ऑन लाइन सट्टा खेला जा रहा था। दबिश पड़ते ही सटोरिए भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कोट मोहल्ला निवासी कादर खान सट्टा चलवा रहा था। उसके अलावा अन्य सटोरियों में विकास सिंह निवासी बजरंग कॉलोनी, अर्जुन सिंह निवासी सागर कॉलोनी ईदगाह के सामने, वसीम नागौरी निवासी नगारची बाखल, सोनू शर्मा निवासी शिवशक्ति नगर, राजेंद्र सिंह निवासी अवंतिपुरा, मंजूर निवासी जानसापुरा, कमलेश शर्मा निवासी साईं विहार कॉलाेनी, हुकुम चंद निवासी कमल कॉलाेनी गली नंबर तीन, इस्माइल पिता रहीम निवासी आर्य समाज मार्ग और ताज पिता नूर मोहम्मद निवासी अन्नपूर्णा स्कूल के पास ढांचा भवन शामिल हैं।